दरभंगा, नवम्बर 23 -- पटना/लहेरियासराय, हिटी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमा धूमिल करने वाला वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में साइबर पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा है। दरभंगा के बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी इस किशोर को गुजरात से पकड़ा गया है। दरभंगा साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी विपिन बिहारी ने बताया कि पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार मंडल के आवेदन पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। जांच के क्रम में पाया गया कि जिस आईडी से यह तस्वीर पोस्ट की गई थी, वह इस समय गुजरात में है। बिहार पुलिस व गुजरात पुलिस के संयुक्त प्रयास से विधि विरुद्ध किशोर को गिरफ्तार किया गया है। उसे दरभंगा लाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय ने बताया कि हाल ही में सोशल मीडिया पर पंकज यादव...