देहरादून, अगस्त 1 -- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त आज जारी की जाएगी। देहरादून में गढ़ी कैंट स्थित हरवंश कपूर मेमोरियल हॉल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। शुक्रवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने तैयारियां का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी बनारस से इस कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़ेंगे। तैयारियों का जायजा लेने मंत्री के साथ अपर निदेशक कृषि परमाराम भी पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...