गोपालगंज, जून 12 -- गोपालगंज। हिन्दुस्तान संवाददाता आगामी 20 जून को सीवान में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का दौरा ऐतिहासिक होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर बिहार प्रदेश के नेता स्थानीय स्तर पर जोर शोर से प्रचार प्रसार में लगे हैं। गुरुवार को बिहार प्रदेश के संगठन महामंत्री आदरणीय भीखूभाई दालसानिया भोरे व हथुआ विधानसभा के पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिसमें गहन विचार विमर्श कर कैसे प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को भव्य बनाया जाय, इसपर अपनी राय रखी। कहा कि मंडल अध्यक्ष अपने क्षे की विभिन्न पंचायतों में जाएं और लोगों से मिलकर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर उनको निमंत्रण पत्र दे और उनको चलने के लिए प्रेरित करें। मौके पर आचार्य विश्वनाथ बैठा, महामंत्री राजू चौबे, शिवकुमार उपाध्याय, संयोजक चंद्रेश सिंह, विवे...