दरभंगा, नवम्बर 5 -- सिंहवाड़ा। दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर सिमरी में समस्तीपुर से आ रही कार ने बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दी। इससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। खून से लथपथ बेहोश दोनों युवकों को कार पर सवार लोगों ने सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया। दोनों घायलों की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बरुआरा निवासी शिव कुमार एवं दुर्गानंद के रूप में की गई है। बेहोशी हालत में दोनों युवकों को चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। जख्मी को सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाकर कार सवार मौके से भागने में सफल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...