सहरसा, अप्रैल 25 -- सहरसा। मधुबनी जिला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सहरसा पुलिस भी अलर्ट रही। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस अधीक्षक हिमांशु के नेतृत्व में पूरे जिले में सघन जांच अभियान चलाया गया। एसपी स्वयं सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय रहे। इसी क्रम में वरीय पदाधिकारी एवं थाना स्तर के पुलिस पदाधिकारी, कर्मी के द्वारा वाहन जांच किया गया। एसपी ने दरभंगा जिला के सीमा से सटे जलई ओपी के पुलिस टीम के द्वारा किए जा रहे वाहन जांच का निरीक्षण स्वयं किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।प्रधानमंत्री के आयोजन को लेकर सहरसा पुलिस लगातार दो दिनों तक पूरे जिले से सक्रिय रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...