बक्सर, जनवरी 28 -- केसठ, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित सभी योग्य लाभुकों के किए जा रहे सर्वेक्षण की भौतिक जांच मंगलवार को बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ने कतिकनार गांव में की। इस दौरान बीडीओ ने आवास योजना से वंचित लाभुकों, आवासीय घरों एवं उनकी आर्थिक स्थिति को देखा और सभी जानकारियां हासिल की। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई जा रही सूची में कतिपय अयोग्य लोगों के नाम गलत तरीके से शामिल किए जाने की जानकारी मिली। सर्वे के आधार पर बीडीओ ने कतिकनार गांव में इसकी भौतिक जांच की। जांच के दौरान चार अयोग्य लोगों का नाम पाया गया। जिनका नाम हटाने की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि इस योजना के योग्य लाभुकों को आवास योजना की जानकारी नहीं है। ताकि, वे भी योजना का लाभ लेने के लिए तत्पर हो सके और साक्ष्यों के साथ अपना दावा जमा कर सकें। कहा कि...