भदोही, जनवरी 31 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। पीएम आवास का चल रहे सर्वे कार्य का निरीक्षण गुरुवार को सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी ने पीडी आदित्य कुमार संग कंसापुर गांव में किए। कंप्यूटर प्रोग्रामर डीआरडीए के साथ पीएम आवास ग्रामीण का निरीक्षण कर सर्वे को लेकर दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 में बन रहे पीएम आवास का सर्वे चल रहा है। इसे देखते हुए ज्ञानपुर ग्राम पंचायत के कंसापुर में आवास सर्वे कार्य का निरीक्षण करते हुए प्रगति की जांच की गई। सर्वेक्षणकर्ता कार्मिक दिलीप कुमार, ग्राम रोजगार सेवक के साथ सर्वे करते हुए पात्रों से पूछताछ की गई। इस बीच प्रेमा देवी, विमला देवी, इंद्रा समेत चार लोगों का सर्वे किया गया। सीडीओ ने निर्देशित किए सर्वे कार्य में किसी स्तर से लापरवाही नहीं होना चाहिए। इसमें किसी स्तर से शिकायत मिल...