जमशेदपुर, मई 16 -- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण के लिए मानगो नगर निगम क्षेत्र में आवेदन प्रक्रिया जारी है। योजना के अंतर्गत वैसे लाभुक, जो नगर निगम क्षेत्र या देश के किसी भी हिस्से में पक्का मकान नहीं रखते हैं, जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम है और जिनके पास खुद की रजिस्ट्री जमीन है, वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। मानगो नगर निगम के प्रथम तल स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना कोषांग में जाकर इच्छुक लाभुक 31 मई तक आवेदन जमा कर सकते हैं। लाभुकों को सरकार की ओर से आवास निर्माण के लिए Rs.2,25,000 की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर नोडल पदाधिकारी सह नगर प्रबंधक निशांत कुमार की निगरानी में योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक और पंप...