आगरा, फरवरी 22 -- मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में पूरी सतर्कता बरती जाए। किसी अपात्र का चयन न हो और सभी पात्र परिवार योजना में शामिल किए जाएं। योजना के सर्वे की समीक्षा में अछनेरा, अकोला, खंदौली, पिनाहट और सैया विकास खंडों की प्रगति कम पाई गई, जिसे सुधारने के निर्देश दिए गए। अब तक सभी विकास खंडों में 22 फरवरी 2025 तक 10,580 सर्वे किए गए हैं। खंड विकास अधिकारियों को आईजीआरएस और अन्य माध्यमों से मिली शिकायतों का विवरण सर्वेयर को देकर पात्र परिवारों का अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...