सीवान, फरवरी 17 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय सभागार में रविवार को बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह ने पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास सहायक, विकास मित्र व पीआरएस के साथ बैठक की। इस दौरान बीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, आवास प्लस 2.0 पर सर्वेक्षण का कार्य मिशन मोड़ में चल रहा है। सर्वेक्षण का कार्य 31 मार्च तक चलेगा। लेकिन, 18 फरवरी से 28 फरवरी तक दस दिनों तक आवास सर्वेक्षण को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें एससी- एसटी लाभुकों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए उपस्थित सभी आवास सहायक व पीआरएस को निर्देश दिया गया। वही विकास मित्र अपने-अपने पोषक क्षेत्र के एससी/एसटी लाभुकों को पीएम आवास सर्वेक्षण के लिए चिन्हित करते हुए सर्वेक्षण कर रहे कर्मियों का सहयोग करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रखंड अंतर्गत कुल 15...