पटना, जून 4 -- ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2025-26 तक 37 लाख 94 हजार 952 आवास बने हैं। वहीं, 11 लाख दो हजार 229 आवास के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है, जिसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। मंत्री ने आगे बताया कि स्वीकृत आवासों में अब-तक 48 लाख आठ हजार, 861 को प्रथम किस्त, 42 लाख 98 हजार 804 को द्वितीय किस्त तथा 39 लाख तीन हजार 974 लाभार्थियों को तृतीय किस्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है। मंत्री ने कहा कि छह वर्ष पहले हुए सर्वेक्षण में चिह्नित लाभुकों का अभी आवास बनाया जा रहा है। इन छह वर्ष की अवधि में कतिपय नये परिवार बने हैं। इनमें योग्य परिवारों को आवास का लाभ देने के लिए सर्वेक्षण किया गया है। इनमें एक करोड़ चार लाख 90 हजार 630 परिवार चिह...