बुलंदशहर, जून 29 -- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासीय योजना में दो गांवों की आधा दर्जन से अधिक महिलाओं से खुद को डूडा कार्यालय में सर्वेयर बताकर फार्म भरने के नाम पर 35 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। महिलाओं ने आरोपी को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। गांव सैदपुरा निवासी ममता ने बताया कि पांच जून को उनके मोबाइल पर फोन आया कि वह वह सर्वेयर बोल रहा है और विकास भवन में डूडा कार्यालय में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत सर्वेयर के पद पर कार्यरत है। सर्वेयर ने मकान बनवाने की बाबत 25 हजार रुपए की डिमांड की और फॉर्म भरवाने के नाम पर पांच हजार रुपए मोबाइल नंबर पर फोन पे करने को कहा। ममता ने पांच हजार की रकम फोन पे द्वारा दे दी। बाद में सोनिया, नीरज, सरिता, बाला, सुमन, रेनू, भावना और कमलेश ने मिलकर 30 हजार रुपए की रकम और फोन...