कटिहार, जनवरी 14 -- समेली,एक संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस, 2024 के माध्यम से सर्वेक्षित परिवारों के सत्यापन कार्य को गति देने के उद्देश्य से प्रखंड में प्रशासनिक स्तर पर पहल तेज कर दी गई है। बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने खैरा पंचायत जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के सेल्फ अप्लाई करने वाले लाभुकों का डोर-टू-डोर सर्वे किया। बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने घर-घर जाकर आवास की स्थिति, परिवार की संरचना तथा योजना के मापदंडों के अनुरूप पात्रता से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने दर्जनों लाभुकों से संवाद कर आवश्यक विवरण का सत्यापन किया। एवं शेष परिवारों के सत्यापन की प्रक्रिया प्रखंड स्तर पर जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...