लखनऊ, अगस्त 3 -- लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में आवास दिलाने के नाम पर एक जालसाज ने 1.5 लाख रुपये ऐंठ लिए। पैसा वापस मांगने पर आरोपी ने पीड़ित को धमकियां दीं। मामले में पीड़ित ने केस दर्ज कराया है। चिनहट इलाके के मटियारी स्थित जीप लीजेंड कार शोरूम निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने को लेकर उसके पूर्व परिचित से बात हुई थी। इसपर गोरखपुर के शाहपुर आवास विकास कॉलोनी निवासी व हालपता वृंदावन योजना कैलास इन्क्लेव सेक्टर-17 निवासी परिचित नारायण मिश्र ने आवास दिलाने का वादा किया था। इसके लिए उसने 1.5 लाख रुपये भी लिए थे। काफी समय बाद भी जब आवास नहीं मिला तो उसने दबाव बनाया। काफी दिन टाल-मटोल के बाद आरोपी ने उसे 85000 का चेक दिया। जब उसने बैंक में चेक लगाया तो उसमें पर्याप्त पैसा नहीं था। जिसके...