बगहा, नवम्बर 27 -- नौतन।।प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर केवाईसी कार्य तेजी से चल रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर प्रत्येक पंचायत के सभी वार्डों में आवास सहायक और रोजगार सेवक घर-घर जाकर लाभुकों का सत्यापन कर रहे हैं। इससे उन सभी पात्र परिवारों को योजना का लाभ समय पर मिल सकेगा, जिनका नाम सूची में शामिल है या जिनकी जानकारी अद्यतन की जानी आवश्यक है।बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभुकों की सही जानकारी सरकार तक पहुँचना बेहद आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए केवाईसी कार्य को प्राथमिकता देते हुए पूरी गति से कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...