कोडरमा, अप्रैल 29 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। नगर परिषद झुमरी तिलैया के द्वारा राजकीय मीडिल स्कूल इंदरवा बस्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित कैंप का आयोजन किया गया। इसमें वार्ड चार व पांच के कई लोगों ने अपने आवेदन जमा किया। पीएम-यू कोषांग के प्रमुख निर्मल कुमार दास ने बताया कि यह कैंप 26 अप्रैल से 14 मई तक झुमरी तिलैया शहर के विभिन्न वार्डों में लगाया जाएगा। आवासविहीन जरूरतमन्द लोगों तक इसका समुचित लाभ पहुंचाने के लिए जागरूकता फैलायी जा रही है व टोटो वाहन से प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...