हजारीबाग, जुलाई 10 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। अलपीटो पंचायत भवन के सभागार में बुधवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपमुखिया बिनोद रजक ने की। ग्राम सभा में मनरेगा के तहत योजनाओं का चयन तथा पीएम आवास पीडब्लूएल सूची के माध्यम से योग्य एवं अयोग्य लाभुकों की सूची तैयार की गई। विशेष ग्रामसभा में जिप सदस्य शेख तैयब, पंसस घनश्याम पाठक, बीपीओ राजमोहन वर्मा, बीपीआरओ सुरेन्द्र प्रसाद, पंचायत सचिव देवनंदन साव, बैकुंठ दुबे, पशुपालन पदाधिकारी, रोजगार सेवक रंजित कुमार, पंचायत सहायक उमेश यादव, आशीष दास समेत कई ग्रामीण शामिल रहे। मनरेगा बीपीओ राजमोहन वर्मा ने मनरेगा योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। नोडल पदाधिकारी सह बीपीआरओ सुरेन्द्र प्रसाद ने विकास योजनाओं कि जानकारी दी। बीडीओ ने कहा कि अलपीटो पंचायत में मनरेगा एवं 15वें वित्त योजनाओ...