बांदा, अगस्त 24 -- बांदा। संवाददाता सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो डाला। लिखा कि महुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत ऐला का यह रोजगार सेवक प्रत्येक पीएम आवास में नाम जोड़ने को लेकर खुलेआम पैसा ले रहा है। यह हाल बांदा के हर गांव का है और जिला प्रशासन के निरकुंश कार्यप्रणाली का जीता जागता उदाहरण है। जिला प्रशासन आंख में पट्टी बांधकर सो रहा है। जनता त्रस्त प्रशासन मस्त! हालांकि, हिन्दुस्तान किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। चर्चाओं के मुताबिक, दो दिन पहले गांव में पीएम आवास के लिए सर्वे हुआ। सचिव भी मौजूद रहे। उस दिन भी बहुत से ग्रामीणों से आवास के नाम पर पैसे लिए गए। कुछ ग्रामीण उस वक्त पैसे नहीं जुटा पाए थे। इस पर रोजगार सेवक को रकम वसूलने की जिम्मेदारी दी गई। रोजगार सेवक पीएम आवास के नाम पर रकम वसूल रह...