संतकबीरनगर, मई 25 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में प्रधानमंत्री आवास के पात्रता का ऑनलाइन चल रहा सर्वे पूरा हो गया है। जिले में कुल 1 लाख 7 हजार 273 आवेदन आए हैं। अब शासन के निर्देशानुसार इनके पात्रता की जांच कराई जाएगी। जांच में जो पात्र मिलेंगे उनकी फाइनल सूची तैयार होगी। हालांकि अभी इस प्रक्रिया में समय है। शासन से इस वर्ष के लिए लक्ष्य भी निर्धारित नहीं है। प्रधानमंत्री आवास के पात्रता का सर्वे इस बार ऑनलाइन हुआ। सर्वे के लिए टीम भी लगाई गई थी, इसके अलावा लाभार्थी स्वयं भी अपना सर्वे करते हुए ऑनलाइन फोटो के साथ अपना पूरा विवरण दर्ज कर सकते थे। जनपद में सर्वे में कुल 1 लाख 7 हजार 273 लोगों ने खुद को आवास के लिए पात्र बताते हुए आवेदन किया है। इन लोगों ने दावा किया है कि उनके पास पक्का मकान नहीं है और वे प्रधानमंत्री आ...