गोपालगंज, फरवरी 21 -- गोपालगंज। जिले के साइबर अपराधियों ने पीएम आवास के नाम पर एक महिला से 24 हजार रुपए की ठगी कर ली। मामले में बरौली थाने के देवापुर गांव निवासी गुड़िया देवी नामक महिला ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दूसरी तरफ कुचायकोट थाने के बाजार निवासी सोनू से ही बॉक्स नामक एप पर प्रलोभन दिखाकर 37 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। पुलिस दोनों मामले की छानबीन कर रही है। दोनों पीड़ितों को कॉल करने वाले साइबर बदमाशों ने खुद को अफसर बता कर ठगी की घटना को अंजाम दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...