कटिहार, फरवरी 14 -- कटिहार। शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए नगर निगम द्वारा अभियंताओं की टीम गठित किया गया है। जिसमें आवास सहायक को भी टैग किया गया है। अलग-अलग वार्ड का निर्धारण किया गया है। जारी निर्देश के मुताबिक वार्ड संख्या 1, 2, 3, 21 एवं 39 के लिए कनीय अभियंता के साथ कुमार शुभम एवं पंकज नायक को लगाया गया है। जबकि वार्ड संख्या 29, 41, 43, 4, 26 एवं 40 के लिए कनीय अभियंता के साथ आवास सहायक राजीव कुमार साह एवं सुनील कुमार सुमन को लगाया गया है।आठ वार्ड का निगरानी आशीष के पास नगर निगम के आठ वार्ड क्रमश: 8,17, 20, 36, 7,9, 23 एवं 24 के लिए आशीष कुमार के साथ हृतिक कुमार एवं अमित कुमार की तैनाती की गई है। वहीं वार्ड संख्या 19, 22, 27, 32, 37, 10, 11, 12, 18 एवं 25 के लिए पंकज कुमार ओझा के साथ रा...