किशनगंज, सितम्बर 7 -- पौआखाली, एक संवाददाता पौआखाली नगर पंचायत आवास कार्य में जुड़े कर्मियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच करने नगर कार्यपालक पदाधिकारी पहुंची। लाभार्थियों को दिए गए किस्तों के आलोक में शनिवार को वार्ड संख्या 5 में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अनुपा कुमारी ने जांच किया। इस दौरान पाया गया कि कुछ लाभार्थियों के द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। ऐसे लाभार्थियों को निर्देशित किया गया तत्काल कार्य प्रारंभ करें ताकि कार्य स्थल का जियो टैग फोटो अपलोड किया जा सके। कार्य नहीं प्रारंभ किए जाने की स्थिति में किस्त के रूप में दी गई राशि वापस लेते हुए कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही कुछ ऐसे लाभुक जो कार्य प्रारंभ किए हैं लेकिन धीमापन होने के कारण लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं कराया गया है, इसके लिए भी उन्हें निर्देशित किया...