जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत बिरसानगर में बनाए गए 622 फ्लैटों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इनमें से 174 लाभुकों ने बिना बैंक लोन के ही शत-प्रतिशत राशि का भुगतान कर दिया है और अब उन्हें अपने आवास का स्वामित्व मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इस योजना के 472 लाभुकों ने अपने फ्लैटों के लिए बैंक लोन का विकल्प चुना है। इनमें से अधिकांश लाभुकों का लोन प्रोसेसिंग कार्य अंतिम चरण में है, लेकिन इस बीच एक बड़ी समस्या सामने आई है। करीब 60 लाभुक छोटे-छोटे लोन लेकर डिफॉल्टर की सूची में शामिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पहले मोबाइल फोन, टीवी, फ्रीज जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीद के लिए छोटे लोन लिए थे, जिनकी किस्त समय पर जमा नहीं की जा सकी। नतीजतन, बैंकिंग सिस्टम में उनका क्रेडिट स्कोर बिगड़ ग...