उन्नाव, जून 15 -- उन्नाव। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत एएचपी (भागीदारी में किफायती आवास) घटक में लाभार्थियों को आवास दिए जाएंगे। यूएसडीए से बनाए जा रहे 720 आवासों में अभी शेष 96 के लिए विभाग ने आवदेन मांगे है। आवेदन के लिए तीन जगह कैंप लगाए जाएंगे। विकास भवन में जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा के कमरा नंबर 16 व कलेक्ट्रेट परिसर में कैंप का आयोजन किया गया है। आवेदन 16 जून 2025 दिन से 15 जुलाई 2025 तक किए जा सकते है। भूमिहीनों के लिए आसान किस्तों पर पक्का आवास पाने का एक और मौैका दिया जा रहा है। उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण व जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा उन्नाव विभाग में आवेदन किये जा सकते हैं। मामले में जानकारी देते हुए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय, परियोजना अधिकारी डूडा आनंद नायक ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में एएचपी घटक ...