पलामू, अक्टूबर 7 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा ब्लॉक में पीएम आदि कर्मयोगी के लिए 11 गांवों को चयनित किया गया है। बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने बताया कि चयनित गांव में विलेज एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। इसमें आदि कर्मयोगी के पांच साथियों को प्रत्येक गांव से चयनित किया गया। जनजातीय गांव को मेनस्ट्रीम से जोड़ने का लक्ष्य है, जिसमें लाइवलीहुड तथा अजीविका को बढ़ाने में मदद करेगा। सीओ ने बताया गया कि प्रथम चरण में रबदा, हलुमाड़, मुरमा,दुलसुलमा के साथ दरुआ तथा सोहडी़ और चांपी गांव का चयन हुआ‌ था। दूसरे फेज में पीवीटीजी गांव हुडमुड़, लेदवाखांड़ और सलैया गांव का नाम शामिल हैं। इन गांवों में एक्शन प्लान के तहत छोटा-बड़ा योजना गांव को सुदृढ़ तथा सामाजिक सरोकार के तहत विकसित करने का लक्ष्य पर आधारित है। इससे पूर्व सभी आदि कर्...