लखनऊ, जून 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय) के लिए 65.38 करोड़ रुपये की धनराशि केंद्र सरकार की ओर से दी गई है। समाज कल्याण विभाग की ओर से उप्र अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड को निर्देश दिए गए हैं कि इस धनराशि को तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार खर्च किया जाए। पीएम-अजय अनुसूचित जाति के लोगों के लिए सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए शुरू की गई एक व्यापक योजना है। इसके माध्यम से एससी श्रेणी के लोगों के लिए आर्थिक अवसर पैदा करना, बुनियादी ढांचे में सुधार करना, शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...