नैनीताल, जनवरी 27 -- नैनीताल, संवाददाता। भू-स्खलन की रोकथाम और जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से बलियानाला के निर्माण कार्य का सोमवार को पीएमसी (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट) टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य परियोजना की प्रगति का मूल्यांकन करना और संभावित चुनौतियों का समाधान सुनिश्चित करना था। निरीक्षण के दौरान तकनीकी विशेषज्ञ बीडी पाटनी ने बताया कि बलियानाले का कार्य संतोषजनक गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि टीम निर्माण से जुड़ी तकनीकी और संरचनात्मक चुनौतियों का शीघ्र समाधान कर रही है। पीएमसी टीम नियमित रूप से कार्यों की निगरानी कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी के सहयोग से कार्य की गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है। निरीक्षण दल में सहायक अभियंता प्रमोद पाठक, सुमित मालवाल सहित निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि...