पलामू, अगस्त 1 -- पाटन। जिला मुख्यालय से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर स्टेट हाइवे किनारे स्थित सिक्कीकला के पीएमश्री हाई स्कूल में शौचालय एवं पेयजल की गंभीर समस्या है। अनुसूचित जनजाति बहुल सिक्की कला गांव के इस हाई स्कूल में 800 नामांकित छात्र-छात्राओ में 400 से अधिक छात्राएं है। छात्र-छात्राओं के अलग-अलग शौचालय नहीं होने से छात्राएं को स्कूल से 100 से 200 मीटर बाहर खुले में शौच जाने के लिए विवश हैं। स्कूल के हेडमास्टर राम सुंदर कुजूर ने कहा कि मोटरपंप आदि की चोरी हो जाने से शौचालय में रनिंग वाटर की व्यवस्था फिलहाल नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...