जौनपुर, फरवरी 16 -- मछलीशहर। स्थानीय विकास खंड के पीएमश्री विद्यालय कोढ़ा के बच्चों का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुक्रवार को प्रधानाध्यापक रमाशंकर उपाध्याय के नेतृत्व में सारनाथ वाराणसी का भ्रमण करा कर बच्चे विभिन्न तरह की जानकारियों से रूबरू हुए। इस दौरान छात्र-छात्राओं को बौद्ध स्तूप, म्यूजियम, चिड़ियाघर, धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया गया और उससे संबंधित जानकारी दी गई। भ्रमण टीम में श्यामजी, विनोद कुमार, अर्चना, उर्मिला आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...