संभल, जनवरी 29 -- प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया है। सरकार ने पीएमश्री विद्यालयों में सुरक्षा गार्डों की तैनाती के लिए बजट जारी कर दिया है। इस पहल से जहां विद्यालय परिसरों में चोरी और अनधिकृत प्रवेश पर रोक लगेगी, वहीं सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए आधुनिक संसाधनों की सुरक्षा भी हो सकेगी। डीसी सिविल सचिन सक्सेना ने बताया कि प्रत्येक पीएमश्री विद्यालय में दो सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे, जो शिफ्टों में अपनी सेवाएं देंगे। इन गार्डों को प्रतिमाह 12 हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा। नियुक्ति में पूर्व सैनिकों और पीआरडी जवानों को वरीयता दी जाएगी, ताकि विद्यालयों में अनुशासन और सुरक्षा का बेहतर माहौल बनाया जा सके। सुरक्षा गार्डों के चयन के...