टिहरी, फरवरी 16 -- पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज भवान की स्थापना के पचास वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मंत्रमुग्ध किया। छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज भवान के स्वर्ण जयंती वार्षिकोत्सव का मुख्य अतिथि धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार और जौनपुर ब्लॉक प्रशासक सीता रावत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यालय के लिए विकास के लिए सात लाख रुपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने विद्यालय के विकास में योगदान देने वाले लोगों को याद करते हुए छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व को समझाया। कहा कि लगन और निष्ठा से पढ़ाई करने वाले छात्र सफलता के शिखर पर छूते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति और समाज आगे बढ़ता है।...