धनबाद, मई 13 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि । सेल के जीतपुर कोलियरी के असंगठित मज़दूरो ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रर्दशन किया और धरना पर बैठ गए है। जीतपुर के मज़दूरो का नेतृत्व कर रहे टोकनाथ तिवारी ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम लोग भूख हड़ताल पर बैठेंगे। भविष्य निधि एक ऐसी संस्था है जंहा ठेकेदार के द्वारा लगभग 12 परसेंट और अपनी कमाई का 12 परसेंट दोनों मिला कर प्रति माह भविष्य निधि संगठन धनबाद में जमा करने का प्रावधान है। लेकिन लगभग 20 से 25 वर्ष से सभी असंगठित मजदूरों का भविष्य निधि व पेंशन मद में पैसा जमा हुआ है या नहीं। इसका ब्योरा सेल के अधिकारी ने उपलब्ध नहीं कराया है। जबकि टाटा, बीसीसीएल सभी कोलियरी के भविष्य निधि एवं पेंशन का बकाया पैसा का ब्योरा ऑन लाइन हो चुका है। तिवारी ने कहा कि जीतपुर कोलियरी के सिम 16, 1...