बिल्ल्होर, दिसम्बर 19 -- बिल्हौर। बिल्हौर नगर पालिका में आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे सफाई कर्मियों ने अपना 14 महीने का पीएफ का पैसा मांगने पर ईओ और चेयरमैन द्वारा अभद्रता से बात कर भगा देने का आरोप लगाया है। सौरभ कुमार, अजय, अरूण, करन, अर्जुन, इदरीश, विजय, धमेंद्र, विनोद, सीमा, कलीम आदि ने आरोप लगाया कि आउटसोर्सिंग के जरिए सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं। हम लोग अपना काम जिम्मेदारी से करते हैं। 14 महीने से हम लोगों के पीएफ का पैसा खाते में नही आया है। वेतन भी देरी से आता है। गुरूवार को सभी नगर पालिका कार्यालय में अपनी मांग लेकर गए तो ईओ अंजनी मिश्रा और चेयरमैन इखलाक द्वारा अभद्रता से बात कर भगा दिया। साथ ही नौकरी से निकाल देने की धमकी दी। वहीं, ईओ व चेयरमैन ने उन पर लगे आरोप गलत बताकर जल्द ही पैसे का भुगतान कराने की बात कही है।

हिंदी ...