अलीगढ़, अगस्त 5 -- अलीगढ़। मानिक चौक स्थित हाईटेक पैथोलॉजी क्लीनिक पर मंगलवार को आयोजित शिविर में पीएफटी (पलमोनरी फंक्शन टेस्ट) तकनीक से जांच हुई। मेदांता हॉस्पिटल, नोएडा के विशेषज्ञों ने 60 मरीजों की जांच कर फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए परामर्श दिया। वरिष्ठ सर्जन डॉ. सीपी गुप्ता ने कहा कि शिविर का उद्देश्य लोगों को श्वसन संबंधी रोगों के प्रति जागरूक करना है। पीएफटी एक ऐसा परीक्षण है, जो फेफड़ों के कार्य करने की क्षमता को जांचने के लिए किया जाता है। आरके फाउंडेशन के सचिव डॉ. भरत कुमार वाष्र्णेय ने कहा कि यह शिविर संस्था के स्वास्थ्य सेवा अभियान का एक हिस्सा है। भविष्य में भी इस प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं का आयोजन जारी रहेगा। शिविर को सफल बनाने में मार्निंग वॉकिंग क्लब के सदस्यों का सहयोग रहा। इस अवसर पर मेदांता हॉस्पिटल के डॉ. सैफ, मृदुल...