मुरादाबाद, फरवरी 22 -- मझोला थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद में पीएफए अध्यक्ष करुणा शर्मा के साथ कालोनी के ही चार लोगों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि सभी ने जान से मारने तक की धमकी दे डाली। मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपी भाग निकले। मामले में मझोला पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मझोला के नया मुरादाबाद सेक्टर 15ए निवासी करुणा शर्मा मेनका गांधी की संस्था पीपुल फॉर एनिमल(पीएफए) की अध्यक्ष हैं। करुणा शर्मा के अनुसार उन्होंने बिल्डिंग में ही रहने वाले कुछ लोगों के खिलाफ पूर्व में छत से स्ट्रीट डॉग को मारने का केस दर्ज कराया था। इससे दूसरे पक्ष के लोग रंजिश मानते हैं। पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार रात 8:20 बजे वह घर पर थी। उसी समय कॉलोनी के ही नितिन वर्मा, उसकी पत्नी शिवानी वर्मा, नकुल यादव ओर अंकुर गुप्ता ने घर ...