मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से संबंधित बरुराज थाना में दो वर्ष पहले दर्ज मामले में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के विशेष कोर्ट में चल रहे सेशन ट्रायल चल रहा है। मंगलवार को एनआईए के कांस्टेबल रूपेश रजक की गवाही हुई। वह बरुराज थाना के परसौनी गांव में मो. कादिर के घर पर एनआईए की छापेमारी में शामिल था। जब्ती सूची पर उनका भी हस्ताक्षर था। इससे पहले एक दिसंबर को मोतीपुर के तत्कालीन सीओ अरविंद कुमार अजीत, बरुराज थाना के सेवानिवृत्त चौकीदार लालबाबू पासवान व एनआईए के हेड कांस्टेबल सुनील कुमार की गवाही हुई थी। बुधवार को भी विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी। पांच फरवरी 2023 को बरुराज थाना के परसौनी गांव में आरोपित मो. कादिर अंसारी के मकान पर छापेमारी में एनआईए ने पीएफआई का प्रिंटेड बैनर, ...