रुडकी, अक्टूबर 6 -- कैंट बोर्ड रुड़की के लालकुर्ती बाजार में पंजाब नेशनल बैंक है। सिविल लाइन कोतवाली इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि दीवार तोड़कर चोरों ने बैंक में चोरी करने का प्रयास किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि बैंक से किसी भी प्रकार के कोई कागजात व पैसे चोरी नहीं हुए हैं। युवकों ने चोरी का प्रयास अवश्य किया है। उन्होंने बताया कि बैंक प्रबंधक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्ष 2018 में 31 जनवरी को भी इस बैंक में चोरों ने चोरी का प्रयास किया था। तत्कालीन बैंक प्रबंधक अरविंद माथुर ने मुकदमा दर्ज करवाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...