हल्द्वानी, जुलाई 17 -- हल्द्वानी। पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय हल्द्वानी द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर सीआरपीएफ कैंप सहित विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ मण्डल प्रमुख सिद्धार्थ अधिकारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट व सीआरपीएफ डीआईजी शंकर दत्त पांडे मौजूद रहे। इस अवसर पर सेवाआश्रय समिति परिसर में भी पौधरोपण किया गया। मण्डल प्रमुख ने पौधरोपण को पर्यावरण संरक्षण का आधार बताया। कार्यक्रम में पीएनबी के उप-मंडल प्रमुख संजीव पुरोहित, एमसीसी प्रमुख उदय शंकर महाजन, पीएलपी प्रमुख नवीन पांडे, सीआरपीएफ अधिकारी रवि कुमार, बैंक प्रबंधक कंचन लोहनी, चंद्रशेखर जोशी सहित बैंक स्टाफ और परिजनों ने सहभागिता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...