अलीगढ़, जुलाई 11 -- अलीगढ़ । पंजाब नैशनल बैंक, अलीगढ़ मंडल द्वारा द टाउन पैलेस खैर अलीगढ़ में मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम का बड़े पैमाने पर भव्य आयोजन किया गया। उद्घाटन गिर्राज गोदानी अध्यक्ष कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन, अलीगढ़ और उप निदेशक, कृषि अरुण कुमार चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रकार की कृषि गतिविधियों के साथ-साथ कृषि से संबंधित सभी गतिविधियों जैसे कोल्ड स्टोरेज, कृषि अवसंरचना निधि, एआईएफ, डेयरी, मत्स्य, बागवानी, मशरूम कटाई, स्वयं सहायता समूह इत्यादि गतिविधियों के लिए कृषि ऋण रियायती दरों पर प्रदान किए गए। इस अवसर पर एमके मोहन उप महाप्रबंधक प्रधान कार्यालय, अनिल चौधरी मंडल प्रमुख अलीगढ़ मंडल, राजेश कुमार पांडेय उप मंडल प्रमुख मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...