गोरखपुर, जून 16 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता नौका विहार स्थित योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में पंजाब नेशनल बैंक गोरखपुर मंडल द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, स्वयं सहायता समूह और पीएमएफएमई योजना के लाभार्थियों को सम्मानित करने के लिए समारोह आयोजित किया गया। डीएम कृष्णा करुणेश मुख्य अतिथि रहे। वहीं उपाध्यक्ष जीडीए आनंद वर्धन, अंचल प्रबंधक पीएनबी लखनऊ मृत्युंजय एवं जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंडल प्रमुख गौरव मिश्र ने सभी अतिथियों और लाभार्थियों का स्वागत करते हुए बैंक की जनकल्याणकारी योजनाओं में सक्रिय भागीदारी की प्रतिबद्धता दोहराई। समारोह में लाभार्थियों को चेक, ट्रैक्टर और मशीनरी प्रदान की गई। पीएमएफएमई योजना के अंतर्गत उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम का संचालन गौरव मिश्र और पूजा प्रस...