कोटद्वार, फरवरी 13 -- पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की ओर से आयोजित एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम में नव उद्यमियों को काम करने के लिए ऋण लेने की सुविधा और सरकार की तमाम स्कीमों की जानकारी दी गई। गुरुवार को देवी रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित लोन एक्सपो का शुभारम्भ नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने किया। उन्होंने पीएनबी के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। पीएनबी के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम उद्यमियों को वित्तीय समाधानों तक निर्बाध पहुंच प्रदान करके व्यवसाय विकास और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कहा कि बैंक का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को अनुकूलित वित्तीय समाधान, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और त्वरित वितरण के साथ समर्थन और...