प्रयागराज, मई 20 -- प्रयागराज। पंजाब नेशनल बैंक की ओर से मंगलवार को मैक्स शोरूम के समीप स्थित बैंक प्वाइंट परिसर में मासिक एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा व बैंक के मंडल प्रमुख रमेंद्र नारायण ओम ने किया। सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के अंतर्गत हुए कार्यक्रम को ग्राहकों ने खूब पसंद किया। मंडल प्रमुख ने ग्राहकों से स्वयं मुलाकात की और उत्पादों व उचित ब्याज दरों पर ऋण स्वीकृति से अवगत कराया। कार्यक्रम में उप मंडल प्रमुख कुमार सनत सिंह, एमसीसी प्रमुख राजवीर सिंह यादव, पीएलपी प्रमुख आनंद नाथ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...