भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर। पंजाब नेशनल बैंक ने शनिवार को रिटेल आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उ‌द्घाटन बैंक के मंडल प्रमुख शैलेश कुमार मिश्रा, प्रधान कार्यालय से आए सहायक महाप्रबंधक रणविजय सिंह तथा मुख्य अतिथि जेएलएनएमसीएच के सर्जन डॉ. विनोद कुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मंडल प्रमुख ने कहा कि बैंकिंग सेवाओं को आमजन तक पहुंचाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग, योजनाओं तथा वित्तीय समावेशन से जुडी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने बैंक की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...