रांची, जुलाई 17 -- रांची, संवाददाता। पंजाब नैशनल बैंक, रांची मंडल कार्यालय की ओर से गुरुवार को एसोटेक हिल्स में मेगा रिटेल आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। पीएनबी प्रधान कार्यालय से महाप्रबंधक अमरेन्द्र कुमार पर्वेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। बैंक ने बताया कि कार्यक्रम आम नागरिकों तक बैंक द्वारा दिए जा रहे विभिन्न रिटेल प्रोडक्ट्स और सेवाओं की जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित हुआ। रांची मंडल प्रमुख अवधेश झा, उप-मंडल प्रमुख राकेश श्रीवास्तव सहित मंडल के अन्य अधिकारी और विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रमुख शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...