जहानाबाद, जून 5 -- जहानाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस पर पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (पीएनबी आरसेटी) में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण संस्थान परिसर में अग्रणी जिला प्रबंधक रवीन्द्र कुमार सिन्हा, एफएलसी प्रतिनिधि अभय कुमार द्विवेदी, संस्थान के निदेशक नागेश्वर कुमार, ब्यूटी पार्लर की ट्रेनर नमिता जसवाल, संस्थान के सभी स्टाफ सदस्य तथा ब्यूटी पार्लर बैच की प्रशिक्षणार्थियों द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया गया। साथ ही परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक रवीन्द्र कुमार सिन्हा ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व, जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों तथा प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण की आवश्यकता पर विस्तार से ...