गिरडीह, सितम्बर 1 -- डुमरी, प्रतिनिधि। पीएनडी जैन हाई स्कूल के मैदान में आयोजित प्रखण्ड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तीसरे दिन रविवार को बालक एवं बालिका वर्ग के अण्डर 17 एवं अण्डर 19 के फुटबॉल एवं वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार मण्डल एवं खेल शिक्षा नोडल शिक्षक अनूप कुमार ने बताया कि आज फुटबॉल और वॉलीबॉल की सभी स्पर्धाएं आयोजित की गई। अण्डर 17 एवं अण्डर 19 वर्ग दोनों में पी एन डी जैन हाई स्कूल की छात्राओं की टीम ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया और चैम्पियन बनी। अण्डर 19 बालक वर्ग में उउवि जरुआडीह की टीम फुटबॉल में विजयी रही। अण्डर 19 फुटबॉल बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय डुमरी की टीम विजेता रही जबकि अण्डर 17 बालिका वर्ग वॉलीबॉल में भी कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने विजय...