नोएडा, नवम्बर 6 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-58 के सामने जेसीबी से खोदाई के दौरान गुरुवार सुबह पीएनजी की पाइपलाइन में लीकेज होने से आग लग गई। आग की लपटें दो से तीन फीट की ऊंचाई को छू रही थीं। दमकलकर्मी दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। आईजीएल की टीम ने गैस पाइपलाइन की सप्लाई को बंद किया। तब जाकर टीम ने आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि सेक्टर-58 रोड किनारे आग लग गई। टीम दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची तो पता चला कि पीएनजी की पाइपलाइन में लीकेज है। आग की लपटें लगातार बढ़ रही थीं। तत्काल आईजीएल की टीम को मौके पर बुलाया गया और गैस सप्लाई बंद कराई गई। जांच में सामने आया है कि एक जेसीबी से खोदाई की जा रही थी। इस वजह से पाइपलाइन में लीकेज हुआ और कंपनीकर्मी उसे अनदेखा क...