दरभंगा, दिसम्बर 29 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पीएटी 2024) के लिए आवेदन पांच जनवरी तक स्वीकार किये जाएंगे। आचार्य चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2022-24 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पीएटी-2024) में सशर्त शामिल होने की अनुमति प्रदान की गई है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ध्रुव मिश्रा ने बताया कि ऐसे छात्र-छात्राओं को आचार्य की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ उत्तीर्ण करने पर ही पीएटी का परिणाम घोषित किया जाएगा। आचार्य में अनुत्तीर्ण रहने पर पीएटी का रिजल्ट निरस्त माना जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...