दरभंगा, दिसम्बर 12 -- दरभंगा। एक ही दिन कई परीक्षाओं की तिथि निर्धारित होने से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीएचडी एडटमिशन टेस्ट (पीएटी) 2024 के आवेदकों में असमंजस की स्थिति बन गई है। विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार पीएटी का आयोजन 10 जनवरी को संभावित है। बीपीएससी की ओर से सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी की परीक्षा भी 10 जनवरी से शुरू हो रही है। इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय संगठन एवं नवोदय विद्यालय समिति की ओर से विभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा भी 10 एवं 11 जनवरी को ही निर्धारित है। ऐसे में पीएटी के आवेदकों में असमंजस की स्थिति है कि 10 जनवरी को ही परीक्षा आयोजित होने पर वे पीएटी में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...