दरभंगा, जनवरी 10 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पीएटी), 2024 का आयोजन 31 जनवरी को किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड 16 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे। 11 एवं 12 जनवरी को विशेष विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने का भी मौका प्रदान किया गया है। डीएसडब्ल्यू सह पीएटी प्रभारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि यह परीक्षा दरभंगा शहर के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली में दो-दो अंकों के 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जिसकी अवधि डेढ़ घंटे की होगी (पूर्वाह्न 11 बजे से 12:30 अपराह्न तक)। द्वितीय पाली में द्वितीय पत्र से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे जो तीन श्रेणियों में विभाजित होंगे। इनमें पांच-पांच अंकों के चार अति लघुत्तरीय, 10-10 अंकों के तीन लघुत्तरीय एवं 25-25 अंकों के दो ...